pears sabun ke fayde: soap पर से लोगों का trust धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। इसका एक बड़ा कारण है की, market में मौजूद ज्यादातर soap skin के लिए बिल्कुल भी sahi नहीं है। इनके इस्तेमाल से skin बहुत ज्यादा रूखी और बेजान होने लगती है। लेकिन सब soap एक जैसे नहीं है, market में आज भी skin के लिए कुछ बेहतरीन soap मौजूद है, पीयर्स soap (pears soap in hindi) उनमें से एक है।
pears sabun ke fayde skin के लिए बेहद अच्छे हैं, यह skin को बिना नुकसान पहुंचाए deeply साफ करता है। इसमें मौजूद ग्लिसरीन skin को रुखा नहीं होने देता, यह एक्स्ट्रा ऑयल को साफ करके skin में नमी को बनाये रखता है। साथ ही यह कोमलता का भी अहसास देता हैं। शरीर के किसी भी हिस्से में इसे लगाया जा सकता है। महिलाओं के साथ-साथ पुरूष भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
pears sabun ke fayde यहीं समाप्त नहीं होते, इसके अनेकों लाभ है, जिनके विषय में हम आगे जानेंगे। साथ ही पेअर्स soap के साइड इफ़ेक्ट या खामियां (pears soap side effects in hindi), इसकी कीमत, इसके इंग्रेडिएंटस, प्रकार और इसे उपयोग करने का तरीका भी जानेंगे।
पीयर्स soap के बारे में जानकारी – Pears Soap in Hindi
pears soap benefits in hindi
पीयर्स (pears soap in hindi) दुनियां के कुछ पुराने soap ब्रांड में से एक है। इसकी स्थापना 1807 के आसपास ब्रिटिश नागरिक एंड्र्यू पेअर्स नमक व्यक्ति द्वारा की गयी थी। उस समय soap का उपयोग ज्यादातर आमिर लोग ही करते थे, लोगों द्वारा भी इसे खूब पसंद किया जाने लगा। बाद में 1917 के आसपास liver brothers जिसे अब uniliver के नाम से जाना जाता है, ने इसे अधिग्रहीत कर लिया। भारत में इस समय यही कंपनी इसका उत्पादन करती है।
यह भी पढ़े : ऑयली स्किन के लिए 15 बेस्ट फेस वाश
पीयर्स soap की मुख्य सामग्री – Pears Soap Ingredients in Hindi
पीयर्स सोप के कुछ मुख्य इंग्रीडिएंट इन प्रकार हैं।
वाटर (Water)
सोडियम पाम कर्नेल (Sodium Palm Kernelate)
सोर्बिटोल (Sorbitol)
ग्लिसरीन (Glycerine)
सोडियम रोजिनेट (Sodium Rosinate)
सोडियम पामेट (Sodium Palmate)
सोडियम स्टीयरेट (Sodium Stearate)
प्रोपलीन ग्लाइकोल (Propylene Glycol)
सोडियम लॉरिल सल्फ़ेट (Sodium Lauryl Sulfate)
सोडियम लौरेट (Sodium Laurate)
अल्कोहल (Alcohol)
सोडियम क्लोराइड (Sodium Chloride)
परफ्यूम (Perfume)
सोडियम मेटाब्यूसल्फ़ाइट (Sodium Metabisulfite)
लिनालूल (Linalool)
लाइमोनीन (Limonene)
बेंजाइल बेंजोएट (Benzyl Benzoate)
बेंज़िल सैलिसिलेट (Benzyl Salicylate)
pears sabun ke fayde | Pears Sabun Ke Fayde | Pears Soap Benefits in Hindi
पीयर्स सोप (pears soap in hindi) मुख्य रूप से एक बाथिंग सोप यानी नहाने का soap है, लेकिन फेस वास के तौर पर भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। चेहरे की skin के लिए भी यह बेहद उपयोगी है। स्किन के लिए पीयर्स सोप के फायदे (pears sabun ke fayde in hindi) इस प्रकार है।
1. skin को गहराई से साफ करें
clear clean skin
पीयर्स soap (pears soap), बिना नुकसान पहुंचाए skin को गहराई से साफ करता है। यह धूल, मिट्टी, प्रदूषण व पसीने के कारण skin पर जमी गंदगी को अच्छी तरह साफ करके skin को साफ, सुंदर और आकर्षक बनाता है। इसके अलावा यह हल्के मेकअप को भी साफ करने में सक्षम हैं, आपको मेकअप साफ करने के लिए अलग से किसी अन्य प्रोडक्ट की जरूरत महसूस नहीं होगी।
यह भी पढ़े : बिना मेकअप सुंदर दिखने के लिए फॉलो करें ये 15 टिप्स
2. skin को कोमल और मुलायम बनाये
बच्चों की तरह कोमल और मुलायम skin हर किसी को पसंद होती है, लेकिन market में मौजूद ज्यादातर soap स्किन को सॉफ्ट बनाने की जगह स्किन को हार्ड और ड्राई बना देते हैं। लेकिन पीयर्स soap (pears soap in hindi) के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, इसका क्रीमी टेक्सचर और इसमें मौजूद ग्लिसरीन skin को कोमल और मुलायम बनाने में सहायक होते है।
3. skin को रूखा नहीं करता
pears sabun ke fayde (pears soap benefits in hindi) की आगे बात करें तो यह skin को बिना रूखा किए, skin की अच्छी तरह सफाई करता है। जहाँ ज्यादातर soap के इस्तेमाल के बाद skin बहुत ज्यादा रूखी हो जाती है, वहीं पीयर्स soap के इस्तेमाल के बाद भी skin सॉफ्ट और मुलायम रहती है। इससे फेस धोने के बाद मॉस्चराइजर की भी जरूरत महसूस नहीं होती। इसके अलावा सेंसेटिव स्किन के लिए भी यह उपयोगी है।
4. ऑयली skin के लिए pears sabun ke fayde
skin health
ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए भी पीयर्स सोप के फायदे (pear sabun ke fayde) बेहद अच्छे हैं। यह skin पर जमी गंदगी के साथ-साथ अतिरिक्त ऑयल को भी अच्छी तरह साफ करता हैं, जिससे skin साफ, सुंदर और आकर्षक नजर आती है। ऑयली स्किन की समस्या गर्मियों के मौसम में ज्यादा बढ़ जाती है और इस वजह से skin पर कील-मुंहासों की संभावना भी बढ़ जाती है, ऐसे में पीयर्स soap की मदद से आप काफी हद तक इस समस्या से बच सकते हैं।
यह भी पढ़े : skin के लिए डव soap के फायदे और नुकसान
5. skin को ग्लो बढ़ाये
पियर्स soap (pears soap) skin की चमक बढ़ाने में भी काफी सहायक है। इस soap का उपयोग करने से skin साफ, चमकदार, कोमल व मुलायम रहती है। साथ ही इसके इस्तेमाल से skin में जलन व खुजली जैसी समस्याओं में भी काफी राहत मिल सकती है। चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए आप दिन में दो बार सुबह-शाम इसका उपयोग कर सकते हैं।
6. सभी स्किन टाइप्स के लिए उपयोगी
ज्यादातर लोगों को लगता है की पीयर्स सोप के फायदे (pear soap benefits in hindi) केवल महिलाओं की skin के लिए ही है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं महिलाओं के साथ-साथ पुरषों की skin के लिए भी यह काफी उपयोगी हैं। महिला-पुरूष दोनों ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। सभी स्किन टाइप्स के लिए यह उपयोगी है। जिन लोगों की स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव होती है, वो भी इसका उपयोग करके देख सकते हैं। सेंसिटिव स्किन के लिए अक्सर डॉक्टरों द्वारा भी इसके इस्तेमाल की सलाह दी जाती है।
7. पैसा वसूल प्रोडक्ट
पीयर्स soap की कीमत (pears soap price) market में मौजूद ज्यादातर फेस वाश के मुकाबले काफी ज्यादा कम है। जहाँ फेस वाश का इस्तेमाल आप केवल चेहरा धोने के लिए ही कर सकते हैं, वहीं पीयर्स soap का इस्तेमाल आप अपनी पूरी बॉडी पर कर सकते हैं। एक इंसान इसे 20-25 दिन आराम से इस्तेमाल कर सकता है, इस हिसाब से देखा जाए तो यह एक काफी ज्यादा किफायती प्रोडक्ट भी है।
8. अच्छी खुशबू
पीयर्स soap के लाभ (pears sabun ke labh) यहीं समाप्त नहीं होते, इसके कई अन्य छोटे-छोटे लाभ है, जिनका अहसास आपको इसका उपयोग करने के बाद होगा। इन्ही फायदों में से एक है इसकी बेहतरीन खुश्बू, इसकी शानदार हल्की खुश्बू मन को तरोताजा कर देती हैं।
चेहरे पर पीयर्स soap का उपयोग – Pears Soap Uses in Hindi
चेहरा धोने के लिए पीयर्स सोप का इस्तेमाल करना काफी आसान है। बस एक बात का ख्याल रखें कि इसे डायरेक्ट चेहरे पर न लगये, इसे अपनी हथेलियों पर रगड़ते हुए पहले झाग बनाये और फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें। नीचे पीयर्स सोप के उपयोग (pears soap uses in hindi) की पूरी विधि बताई गई है।
सबसे पहले पानी से चेहरा हल्का गीला कर लें।
पीयर्स soap को अपनी दोनों हथेलियों पर रगड़ें और इससे झाग बनाये।
उसके बाद इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें।
अपने दोनों हाथों से गोलाई में चेहरे की मालिश करें।
उसके बाद पानी से चेहरा अच्छी तरह धो लें।
इसी तरह आप दिन में दो बार इसका उपयोग कर सकते हैं।
साथ ही आप नहाते समय भी इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।
पीयर्स soap के नुकसान – Pears Soap Side Effects in Hindi
skin के लिए पीयर्स soap का कोई बड़ा नुकसान या साइड इफ़ेक्ट नहीं है। लेकिन सब की skin अलग-अलग होती है, जिस कारण हो सकता है की कुछ लोगों को यह सूट न करें। साथ ही इसके इंग्रीडिएंट लिस्ट में शामिल सोडियम लॉरिल सल्फ़ेट (Sodium Lauryl Sulfate) भी मन को खटकता है। इसके अलावा यह पिंपल व एक्ने से लड़ने में भी इतना सक्षम नहीं है।
पियर्स soap की कीमत
पीयर्स soap के प्रकार और उनकी कीमत कि लिस्ट
कुछ काम की बातें
पीयर्स का एक soap खरीदने की जगह आप इसका 3-4 पैकेट का पूरा सेट खरीद सकते हैं, यह आपको सस्ता पड़ेगा।
अपने soap को अन्य लोगों के साथ साझा न करें।
soap खरीदते वक्त उसकी एक्सपायरी डेट अवश्य चेक कर लें।
अगर पीयर्स soap (pears soap) चेहरे पर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर किसी अन्य soap या फेस वाश का इस्तेमाल न करें। एक समय पर एक ही चीज का इस्तेमाल करें।
इसका उपयोग बालों पर न करें। बालों के लिए किसी अच्छे हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए।
निष्कर्ष | Conclusion
जहाँ market में मौजूद ज्यादातर soap skin के लिए हानिकारक हैं, वहीं पीयर्स soap (pears soap in hindi) skin के लिए बेहद फायदेमंद है। इसकी सबसे खास बात है कि यह skin को बिना नुकसान पहुंचाए अच्छी तरह गहराई से साफ करता है। यह skin को रूखा नहीं करता, इसके इस्तेमाल के बाद skin में नमी बरकरार रहती है।
साथ ही सभी स्किन टाइप्स के लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। पीयर्स soap के नुकसान (pears soap side effects in hindi) की बात करें तो इसमें शामिल सोडियम लॉरिल सल्फ़ेट (Sodium Lauryl Sulfate) मन को थोड़ा खटकता हैं, उसके अलावा इसमें कोई बड़ी खामी नहीं है। आप नहाने के साथ-साथ चेहरा साफ करने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हमनें pears sabun ke fayde (pears soap benefits in hindi), इंग्रेडिएंट्स, उपयोग, कीमत व पीयर्स soap के नुकसान (pears soap side effects in hindi) के बारे में जाना। आशा हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। हेल्थ, ब्यूटी व लाइफ स्टाइल से जुड़ी इसी तरह की जानकारियों के लिए आप इजी लाइफ हिंदी के अन्य आर्टिकल्स भी पढ़ सकते हैं। साथ ही इस आर्टिकल को अन्य लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q. क्या इससे चेहरा धो सकते हैं?
A. सामान्य तौर पर पीयर्स soap एक बाथिंग बार यानी नहाने का soap है, लेकिन इसे आप अपने चेहरे पर भी अप्लाई कर सकते है। आप नहाते समय भी चेहरे पर इसका उपयोग कर सकते हैं।
Q. क्या पीयर्स soap ऑयली स्किन के लिए उपयोगी है?
A. जी हाँ, पीयर्स soap ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए काफी उपयोगी है। यह skin की गहराई से सफाई करके skin में जमी गंदगी व अतिरिक्त तेल को अच्छी तरह साफ करता है। ऑयली स्किन वाले लोग दिन में दो बार इससे चेहरा धो सकते हैं।
Q. pears sabun ke fayde के बारे में बताए?
A. पीयर्स soap skin को बिना नुकसान पहुंचाए व रूखा किए, skin की अच्छे से सफाई करता हैं। इसके साथ ही पीयर्स सोप के फायदे (pears soap ke fayde) ऊपर विस्तार से बताए गए है।
Q. पुरुषों के लिए पीयर्स soap कैसा है?
A. जी हाँ, पुरुषों की skin के लिए भी यह उपयोगी है। यह सख्त skin पर भी अच्छा असर दिखाता है।सभी स्किन टाइप्स के लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q. क्या इससे पिंपल ठीक हो सकते है?
A. चेहरे के पिंपल को कम करने के लिए यह इतना उपयोगी नहीं है।
Q. दिन में कितनी बार इससे चेहरा धो सकते है?
A. दिन में दो बार आप पीयर्स सोप से चेहरा धो सकते हैं। इससे ज्यादा इसका उपयोग न करें तो बेहतर होगा। चाहे कितना भी अच्छा soap या फेस वाश हो, उसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल skin के लिए हानिकारक ही होता है।
Q. पीयर्स soap के नुकसान क्या है?
A. पीयर्स soap skin के लिए एक सुरक्षित soap है, इसका कोई बड़ा नुकसान नहीं है। लेकिन यदि इसका इस्तेमाल करने के बाद skin पर किसी तरह की कोई परेशानी दिखें, तो फिर इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें। सब की skin अलग-अलग होती है, ऐसे में हो सकता है कि कुछ लोगों को यह सूट न करें।
Q. क्या यह मेकअप को हटाने में सक्षम है?
A. यह हल्के मेकअप को आसानी से हटा सकता है, भारी मेकअप को हटाने में इतना सक्षम नहीं है।
Q. क्या इसके इस्तेमाल के बाद skin रूखी होती है?
A. पीयर्स soap skin को रूखा नहीं करता और यही इसकी खास बात भी है। इसमें मौजूद ग्लिसरीन चेहरे को रूखा नहीं होने देता, यह चेहरे पर मोस्चर को बनाये रखने में मदद करता है।
Post a Comment