सरसों को तेल हमारी सेहत के लिए बहुत लाभदायक है,और अगर इसमें कपूर मिलाकर त्वचा पर लगाया जाएं तो यह ओर भी लाभकारी होता है। सरसों के तेल से न सिर्फ हमारी सब्जी अच्छी बनती है बल्कि ये हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत ही लाभदायक होता हैं। इसलिए हम इसका प्रयोग खाने के साथ-साथ दवा के रूप में भी कर सकते हैं।
इसमें कई सारे ऐसे पोषक तत्व हैं जो हमारे बालों से लेकर हमारे शरीर की सारी त्वचा को लाभ पहुंचाते हैं।ये एक बहुत अच्छा दर्दनिवारक भी है।जिससे गठिया और कान का दर्द तक ठीक हो जाता है।अगर इसे कपूर के साथ मिलाकर उपयोग में लाया जाए तो इसके फायदे दुगुने हो जाते है।
चलिए जानते हैं सरसों के तेल और कपूर के फायदों के बारे में…
अगर कोई भी इंसान गठिया से परेशान हैं तो उन्हें सरसों के तेल में कपूर मिलाकर मालिश करने से बहुत आराम मिलता है।
सरसों के तेल की कुछ बूंदे,थोडा बेसन तथा हल्दी मिलकर अपने चेहरे पर लगाएं, थोड़ी देर बाद अपना चेहरा साफ़ पानी से धो लीजिए,इससे चेहरा साफ होकर निखर जाता है। सरसों के तेल का लगातार सेवन करने से हमें दिल की बिमारी ठीक होती है ।
सरसों के तेल में थोड़ी हींग, अजवाइन तथा लहसुन की कलियाँ डालकर उसे गर्म कीजिए, फिर उससे कमर दर्द वाली जगह पर मालिश कीजिए। ऐसा करने से आप का कमर दर्द ठीक होगा।
नवजात शिशु की सरसों के तेल से मालिश करनी चाहिए। इससे उसे ठंड नहीं लगेगी ।
सरसों का तेल त्वचा के रोगों के लिए तो वरदान है।इससे दाद- खाज,खुजली जैसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है ।
आक के पत्तों का रस, हल्दी तथा सरसों के तेल मिलाकर गर्म करके गुनगुना रहने पर दाद-खाज वाली जगह पर लगाने से वो बिल्कुल ठीक हो जाती है।
सरसो के तेल की बालों में मालिश करने से बाल स्वस्थ और लंबे होने के साथ साथ झडऩे भी बंद हो जाते है। रात को सोने से पहले पैरों के तलवों पर तेल की मालिश करने से आँखों की कमजोरी भी दूर होती है।
Post a Comment